छत्तीसगढ़

12वीं पास के लिए सुनहरा मौका! आंगनवाड़ी में निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की बंपर भर्ती हो रही है। साल 2024 के लिए यूपी में आंगनवाड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन पिछले महीने आया था। तब से यूपी आंगनवाड़ी 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी चल रही है। कुछ जिलों के लिए आवेदन बंद हो चुके हैं। लेकिन ज्यादातर जगहों पर आंगनवाड़ी भर्ती का फॉर्म भरने की आखिरी तारीख अब भी बाकी है। वहीं लखनऊ समेत चार जिलों में भर्ती की अंतिम तारीख आगे बढ़ाई गई है।

आप अब भी यूपी आंगनवाड़ी रिक्रूटमेंट 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जारी उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी नोटिफिकेशन 2024 के मुताबिक यूपी के किस जिले में कितने पदों पर आंगनवाड़ी वैकेंसी 2024 है? कहां फॉर्म भरने की लास्ट डेट क्या है? आगे देख लीजिए पूरी लिस्ट।

जानें भर्ती की प्रक्रिया

अगर आप 12वीं पास हैं, तो अपने जिले में आंगनवाड़ी भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको यूपी आंगनवाड़ी ऑफिशियल वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाना होगा। हर जिले के लिए विज्ञापन अलग-अलग जारी किया गया है। आप इस यूपी आंगनवाड़ी भर्ती का विज्ञापन 2024 लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।

जिलावार वैकेंसी और फॉर्म लास्ट डेट

जिले का नाम वैकेंसी की संख्या फॉर्म भरने की लास्ट डेट

एटा 148 11 अप्रैल

लखनऊ -531 -11 अप्रैल

कौशांबी -190 -11 अप्रैल

कासगंज -297 -14 अप्रैल

चित्रकूट -221 -12 अप्रैल

हाथरस -172 -3 अप्रैल

सम्भल -205 -3 अप्रैल

अमरोहा- 132 -5 अप्रैल

प्रतापगढ़ -385 -10 अप्रैल

मेरठ -286 -4 अप्रैल

हापुड़ -138 -3 अप्रैल

औरैया -167 -4 अप्रैल

श्रावस्ती -266 -4 अप्रैल

मऊ -554 -4 अप्रैल

रायबरेली -350 -3 अप्रैल

बदायूं -459 -4 अप्रैल

सोनभद्र -557 -5 अप्रैल

मिर्जापुर -275 -10 अप्रैल

गाजियाबाद 184 -5 अप्रैल

खीरी 415 -4 अप्रैल

फतेहपुर -353 -4 अप्रैल

भदोही -135 -5 अप्रैल

बरेली -311 -10 अप्रैल

अलीगढ़- 453 -14 अप्रैल

अयोध्या -156 -5 अप्रैल

महाराजगंज -231 -5 अप्रैल

इटावा -144 -10 अप्रैल

शाहजहांपुर -342 -6 अप्रैल

चंदौली -186 -5 अप्रैल

संत कबीरनगर -205 -5 अप्रैल

ललितपुर -142 -5 अप्रैल

बिजनौर -479 -15 अप्रैल

मथुरा- 315 -5 अप्रैल

फर्रुखाबाद – 162 -5 अप्रैल

गौतमबुद्धनगर -112 -5 अप्रैल

रामपुर -345 -3 अप्रैल

उन्नाव -521 -4 अप्रैल

कानपुर – 344 -6 अप्रैल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button