- क्षेत्र के लिए गौरव का विषय अन्य छात्रों के लिए बनेगा प्रेरणा
- स्कूल प्रबंधन एवं पालक ने दीं बधाई
आरंग / रवि कुमार तिवारी। रायपुर जिला से आरंग विधानसभा के अंतर्गत भैंसा क्षेत्र के सकरी कोरासी मे विगत दस बारह वर्षो से संचालित सन राइज इंग्लिश मीडियम स्कूल संकरी जो अपने आप मे शिक्षा के क्षेत्र मे अपनी एक अलग पहचान बनाता है जो इसे अन्य स्कूल से अलग बनाती है इनके संचालक सुधीर बांधे का सोच और विचार जहां क्षेत्र के बहुतायत स्कूल शहरी सुविधायुक्त जग्या चयन करते है तथा बच्चों की होड़ लगी है वही इस सस्थान को ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो के आधुनिक शिक्षा लिए एक मौके की तरह पेश किया संचालक सुधीर जी का कहना है की जो शिक्षा शहर मे महंगी दर मे दिया जाता है उस शिक्षा को ग्रामीण अंचल मे सामान्य दर मे उतारना है जिससे मध्यम और निम्न वर्ग भी इसका लाभ ले सके जिसमे वह बहुत हद तक सफल भी रहे है प्राथमिक स्तर से आज यह स्कूल 12 वीं कक्षा तक पहुंच चुकी है जो पूर्णतः सीबीएसई पर आधारित कोर्स है जो ग्रामीण क्षेत्र मे निहित है आज यह खबर इसकी गवाही देता है की –हर बार की तरह इस बार भी सनराइज इंग्लिश मीडियम स्कूल सकरी के छात्र ने नवोदय विद्यालय मे परीक्षा उत्तीर्ण की। छात्र कुणाल नारंग को कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा 2024-25 में प्रथम प्रवीण सूची में स्थान मिला है। शिक्षकों के सहयोग संस्था का प्रोत्साहन वातावरण और स्वयं के मेहनत से आज कुणाल नारंग ने यह सफलता प्राप्त की। विद्यालय परिवार कुणाल नारंग के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।और अन्य छात्रोंतथा पालको को इससे प्रेरणा लेने की अपील भी की साथ ही अभी सन राइज इंग्लिश मीडियम स्कूल मे वर्ष 24-25के लिए एडमिशन लागू है कक्षा नर्सरी से 12 वीं तक समान्य दरो मे पूर्ण सुविधा के साथ सम्पर्क करे 9669327799 साथ ही टीचर की भी आवश्यकता है।