शाम होते ही लगता है शराबीयों का जमावड़ा, करते है अनैतिक काम, पुलिस अमला के साथ ग्रामीण भी नहीं देते ध्यान
भैंसा रवि कुमार तिवारी।
आरंग रायपुर बलौदा बाजार मुख़्य मार्ग मे ग्राम भैंसा से लगे ग्राम करमा का जारा भाठा अपनी शांत और सुंदर वातावरण के लिए क्षेत्र मे जाना जाता है जो क्षेत्र का एक मात्र आरक्षित मैदान है जिसे ग्राम करमा के द्वारा गौ चारण एवं बच्चों युवाओ के खेल हेतु आरक्षित रखा गया है तथा सुरक्षा की दृष्टि से इस पर नागरिक सुचना पटल लगाया गया है जिसमे स्पष्ट रूप से मैदान को स्वक्छ रखने की अपील की गयी है साथ ही 10000 का अर्थदंड का प्रावधान भी ग्रामीण एवं थाना के सुझाव से किया गया है इससे मैदान मे अनैतिक कार्यो मे गिरावत हुई थी लेकिन कुछ मांह से पुनः शराबी और अराजक तत्व मे लगे लोग मैदान को प्रदूषित करने मे लगे है और नियमों को ताक मे रखकर अनैतिक कार्य कर रहे है जिसमे शराब पीकर बोतलों को तोड़ना, डिस्पोजल एवं पानी पाउच तथा पत्तल प्लास्टिक बोतल को अन्यत्र कही भी फेक देना आदि अनैतिक असमाजिक कृत्य किये जा रहे है शराबी अपनी धुन मे गाली गलौज करते रहते है
जिससे ग्रामीण वातावरण दूषित होता है यहां स्थानीय बच्चे, युवा खेलने व्ययाम,दौड़ लम्बी कूद तथा मॉर्निंग वाक मे जाते है अब स्कूली छुट्टी होने से इनकी संख्या भी बढ़ेगी और एक स्वस्थ पीढ़ी का उदय होगा यहां पड़े कांच के टुकड़े पैर मे लगने का डर हमेसा बना रहता है साथ ही शराबीयों से भी डर रहता है आस पास के मवेशी भी यहां चरने जाते है इन बेजुबान जानवरो के पैर मे गंभीर चोट लगती रहती है वही मैदान से लगे खेत खलिहान मे डिस्पोजल आदि के कारण फ़सल भी नुक्सान होता है इस समस्या निवारण हेतु ग्रामीण युवकों एवं बच्चों द्वारा प्रत्येक रविवार को सफाई किया जाता है पर सप्ताह भर मे पुनः कचरा फ़ैल जाता है जहां आज क्षेत्र के अन्य गाँवों मे अवैध कब्जा तथा प्लाटिंग के चककर मे मैदान खत्म हो चुके है
अतः खरोरा थाना से विशेष निवेदन है की इस ओर अपना ध्यान आकर्षित करे और दोषियों पर उचित कार्यवाही हो तथा स्थानीय नागरिको से भी अपील है की अपने कर्तव्य का बोद्ध करते हुए नैतिकता का परिचय दे जिससे गाँव के इस धरोहर को स्वक्छ सुन्दर रखा जा सके और बचाया जा सके।