समाजवादी पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र, युवाओं को लैपटॉप समेत पढ़िए अन्य वायदे
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में पत्रकार वार्ता कर घोषणा पत्र जारी किया.
इस घोषणा पत्र में मुफ्त राशन योजना में मिलने वाले गेहूं की जगह आटा देने, राशन कार्ड धारक हर फैमिली को 500 रुपये का मोबाइल डेटा मुफ्त और युवाओं को लैपटॉप देने का वादा किया गया है. समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि 2025 तक जाति आधारित जनगणना कराएंगे. इसके आधार पर 2029 तक सबको न्याय और हिस्सेदारी सुनिश्चित करेंगे. 2025 तक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के सभी सरकारी रिक्त पदों को भरेंगे. निजी क्षेत्र में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.
घोषणा पत्र जारी करने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि इस विजन डॉक्यूमेंट को हमने ‘जनता का मांग पत्र हमारा अधिकार’ कहा है. इसमें हमने संविधान बचाने का अधिकार, लोकतंत्र की रक्षा का अधिकार, मीडिया की आजादी का अधिकार, लोकतांत्रिक संस्थाओं की स्वतंत्रता और स्वायत्तता का अधिकार, न्याय और समानता का अधिकार, सामाजिक न्याय का अधिकार, रोटी का अधिकार, महंगाई से निजात पाने का अधिकार, गरीबी से बाहर निकालने का अधिकार, सुरक्षित वातावरण में जीने का अधिकार, 24 घंटे बिजली का अधिकार, गरीब के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य का अधिकार, बेहतर सार्वजनिक परिवहन का अधिकार, सुविधा से FIR दर्ज कराने का अधिकार की बात की गई है. जातीय जनगणना में देरी नहीं होनी चाहिए. 2025 तक जातीय आधारित जनगणना कराएंगे. किसान कल्याण के लिए सभी फसलों के लिए MSP और MSP की गणना स्वामीनाथन फॉर्मूले के तहत हो. इसकी बात ये विजन डॉक्यूमेंट करता है.