रिपोर्टर – हेमंतसाहू ।
दंतेवाड़ा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव,कैबिनेट व प्रभारी मंत्री केदार कश्यप,लोकसभा प्रभारी महेश जैन एवं भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक चैतराम अटामी गुरूवार को किरंदुल पहुंचे और भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ से मुलाकात किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व व जनकल्याणकारी योजनाओ से प्रभावित होकर कांग्रेस के जिला महामंत्री तपन दास,कोड़ेनार सरपंच मिना मंडावी समेत 200 कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने भाजपा प्रवेश किया |
किरण देव,केदार कश्यप,महेश जैन एवं चैतराम अटामी ने सभी का भाजपा का गमछा पहना कर स्वागत किया | कैबिनेट व प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा का मुहर लगाकर और भाजपा की रीती निति से प्रभावित होकर आप जितने भी लोगो ने भाजपा प्रवेश किया सबका स्वागत है अभिनन्दन है और फिर से बस्तर में कमल खिलाकर अबकी बार 400 पार के संकल्प के साथ भाजपा को जिताना है | प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने प्रदेश सरकार की उपलब्धिया गिनाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे हुए हैं और ये 100 दिन कांग्रेस के भूपेश सरकार के 05 वर्ष पर भारी है |
मात्र 3 महीने में मोदी की गारंटी में जो हमारी पार्टी का जो वादा था छत्तीसगढ़ की जनता से, अधिकांश विष्णु सरकार ने पूरा किया है।18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति हुई हैं।13 दिसंबर को विष्णु सरकार ने शपथ ली और 14 दिसंबर को ही पहली कैबिनेट बैठक बुलाकर 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दे दिए हैं।अगले महीना से सब का धड़ाधड़ प्रधानमंत्री आवास बनना शुरू हो जाएगा। हमारे किसानों को उम्मीद नहीं थी कि 2 साल का बकाया बोनस मिल जाएगा। विष्णु सरकार आई तो 25 दिसंबर के दिन हमारे छत्तीसगढ़ के निर्माता श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस को 12 लाख से ज्यादा किसानों का 2 साल का बकाया बोनस 3716 करोड़ रुपया देने का काम छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने किया।21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से बंपर धान की खरीदी हो रही है । 24.75 लाख से ज्यादा किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान की कीमत भी दी।
इस दौरान लोकसभा प्रभारी महेश जैन,भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक चैतराम अटामी समेत समस्त भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित हुए |