घर में आग लगने से तीन मासूम बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, यह आग से जलकर तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई है, आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है, तीनों बच्चे घर के अंदर ही जलकर खत्म हो गए हैं। मौके पर सीतापुर विधायक एव आला अधिकारी एसडीएम एसडीओपी पुलिस प्रशासन टीम पहुंच गई है और घटना के जांच में जुट गई है।
मामला मामला सरगुजा जिले के मैनपाट ब्लाक अंतर्गत ग्राम बरिमा पकरीपारा का है जहा आज रात तीन मासूम बच्चे जिसमे दो लड़की और एक लड़का घर में सो रहे थे अज्ञात कारण बस उनके घर में भयानक आग लग गई जिसकी चपेट में आने से सोते हुए बच्चे जलकर मौके पर ही मौत के शिकार हो गए आग इतनी भयानक थी कि घर और बच्चों का शरीर जलकर पूरी तरह से राख में तब्दील हो गया है।
इस घटना की वजह से पूरे क्षेत्र में गम का माहौल निर्मित हो गया है जैसे ही इस घटना की जानकारी प्रशासन एवं पुलिस विभाग के आला अधिकारी को लगी तत्काल मौके पर पहुंच गए साथ ही सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो एवं भाजपा के लोग भी वहा पहुंच गए प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चों के पिता काम करने बाहर चला गया है बच्चों की मां बच्चों को घर में सुला कर दरवाजा बाहर से बंद कर कही चली गई थी चूल्हा मे आग जल रहा था जिस कारण आग लगा बताया जा रहा है क्योंकि घर का दरवाजा बाहर से बंद था और बच्चों को निकालने वाला कोई नहीं था जिस कारण बच्चे घर में ही फंसकर जल गए और उनकी मौत हो गई
वही सीतापुर एसडीएम रवि राही से बात करने पर उन्होंने बताया की घटना में तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है हम जांच कर रहे हैं यदि घटना प्राकृतिक तौर पर हुई तो मुआवजे की प्रक्रिया भी की जाएगी लेकिन एक ही घर के तीन मासूम की मौत से पूरा परिवार एवं गांव शोक संतृप्त है।