नक्सली एनकाउंटर में घायल जवान का हौसला बढ़ाने पहुंचे गृहमंत्री, BSF के सिपाही ने मूंछ पर ताव देकर कहा टाइगर जिंदा है
रायपुर। कांकेर जिले के हापाटोला के जंगल में हुई मुठभेड़ में 29 नक्सलियो को मार गिराने के दौरान घायल 3 जवानों का हौसला अफजाई करने पहुँचे। गृह मंत्री तब खुद गदगद हो गए जब दर्द से कराह रहे जवान ने मूंछ पर ताव देते कहा कि नक्सली बहुत लड़े, लेकिन हमने दौड़ा-दौड़ा कर मारा गोली लगी, पर हौसला बरकरार है। मुठभेड़ में घायल 2 जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर लाया गया अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही हैं।
BSF के घायल जवान रमेश चंद्रा ने गृहमंत्री विजय शर्मा को बताया कि वे लोग 200 की संख्या में सर्चिंग पर निकले थे। तभी हापाटोला के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली दोपहर लगभग साढ़े 11 बजे से मुठभेड़ शुरू हुई। वे 5 घंटे तक नक्सलियों से लड़ते रहे इसी दौरान उनके दोनों जांघ को पार कर गोली निकल गई इसके बाद भी जुनून कम नही हुआ वे लड़ते रहे दोनों तरफ़ से लगातार फ़ायरिंग होती रही।