आरंग। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सनराइज इंग्लिश मीडियम स्कूल सकरी का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें छात्र अपनी मेहनत से अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए। जिसमें कक्षा नर्सरी से काव्यांश साहू 98.66% से प्रथम स्थान पर रहा तथा भियान कुमार और रुही बंजारे 98.33% से दूसरे स्थान पर रहे वहीं कायरा मारकंडे 98% के साथ तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार अन्य कक्षाओं के परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहे। कक्षा पीपी 1 लावण्या यादव और लोकिता साहू 98.66 % प्रथम, वंश साहू 98.33 % द्वितीय, जयप्रकाश 98% तृतीय, कक्षा पीपी 2 हर्षित साहू 99% प्रथम, सुयश देवांगन और उमंग धीवर 98.66 % द्वितीय, निहाल शर्मा 98.33% तृतीय, कक्षा पहली प्रिंस कुमार 99% प्रथम, तीर्थराज 97% द्वितीय, वेदांश साहू 94.50% तृतीय, कक्षा दूसरी झरना निषाद 99.5 0% प्रथम, लोकिता साहू 99. % द्वितीय, लता निषाद 98% तृतीय, कक्षा तीसरी कबीर साहू 98% प्रथम रितेश कुमार 97.50% द्वितीय नीरव साहू 97% तृतीय, कक्षा चौथी करिश्मा साहू 98.5 0% प्रथम, लक्ष्य साहू 98% द्वितीय, तृप्ति साहू 97.50 % तृतीय, कक्षा पांचवी शुभम कुमार 95% प्रथम, सागर देवांगन 94% द्वितीय, विनय कुमार 93% तृतीय, कक्षा छठवीं दीपशिखा साहू 97% प्रथम, जागेश्वर रात्रे 96.66 % द्वितीय, इशा मांडले 93.66 % तृतीय, कक्षा सातवीं मानसी जांगड़े और शौर्य 92% प्रथम, लक्ष्मी साहू 91% द्वितीय, अमृता 88.33 प्रतिशत तृतीय, कक्षा आठवीं धनेंद्र साहू 99% प्रथम, भाव्यांश चंद्राकर, ऐश्वर्य साहू व प्रिंस चेलक 98.33 % द्वितीय, जय प्रकाश 97% तृतीय, कक्षा नवमी योगिता जेंडर 97.33 % प्रथम, देवव्रत साहू 92% द्वितीय और कामिनी निषाद 82.33 प्रतिशत तृतीय स्थान में रहे।
उक्त परीक्षा परिणाम पर विद्यालय के प्राचार्य श्री भीमा सिंह तथा समस्त शिक्षक गण ने बच्चों को शुभकामनाएं दी और के उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।