पहले चरण में 8 केंद्रीय मंत्री, 2 पूर्व सीएम और 1 पूर्व राज्यपाल की किस्मत का फैसला
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार बुधवार शाम 17 अप्रैल को समाप्त हो गया। इस चरण में 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। आठ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल उन नेताओं में शामिल हैं, जिनकी चुनावी किस्मत का फैसला पहले चरण में होगा।
पहले चरण की सीटों में छत्तीसगढ़ की 11 में से एक बस्तर, राजस्थान की 25 में से 12, मध्य प्रदेश की 29 में से छह,उत्तर प्रदेश की 80 में से आठ और महाराष्ट्र की 48 में से पांच सीटें शामिल हैं। तमिलनाडु की सभी 39 सीटों के लिए मतदान होगा। पहले चरण कुछ संवेदनशील इलाकों को छोडक़र 19 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी।
इन राज्यों में होगी पोलिंग
अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह पुड्डुचेरी, जम्मू-कश्मीर और लक्षद्वीप।
इन दिग्गजों का होगा फैसला
नितिन गडकरी- नागपुर
किरण रिजिजू- अरुणाचल पश्चिम
सर्बानंद सोनोवाल- डिब्रूगढ़
संजीव बालियान- मुजफ्फरनगर
भूपेंद्र यादव- अलवर
ए. राजा- नीलगिरी
कार्ति चिदंबरम- शिवगंगा
तमिलिसाई सुंदरराजन- चेन्नई दक्षिण
नकुलनाथ- छिंदवाड़ा
कवासी- लखमा.बस्तर