आरंग। आज ब्लॉक आरंग में शत प्रतिशत मतदान को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी नगर के गलियो में सुबह 08 बजे से घूम घूम कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। ऐतिहासिक मतदाता जागरूकता रैली में युवा विद्यार्थियों के साथ हजारों की संख्या में विकासखंड स्तर पर प्रत्येक विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण शामिल हुए एवं विभिन्न चौक चौराहो व वार्डो में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पुष्पेंद्र शर्मा, तहसीलदार सीता शुक्ला एवं जनपद सीईओ कुमार सिंह लहरे ने आम मतदाताओं से बातचीत करते हुए डोर टू डोर मतदाताओं से संपर्क भी किया एवं 07 मई को होने वाले मतदान में भाग लेने की अपील की।
इस दौरान चौक चौराहे के छोटे बड़े दुकानदारों को भी आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए लगातार प्रेरित करते रहे। मतदाता जागरूकता फ्लेक्सी से सजे हुए गाड़ियों से लगातार बज रहे जागरूकता गीत रैली का आकर्षण बढ़ा दिया था। इस अवसर पर एसडीएम ने अपनी निर्वाचन टीम के साथ अरुंधती देवी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विशाल रंगोली, एवं नुक्कड़ नाटक की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न हो इसी उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।इस रैली को सफल संचालन में स्वीप नोडल बीआरसीसी मातली नंदन वर्मा, स्वीप प्रभारी गण महेंद्र कुमार पटेल, अरविंद कुमार वैष्णव, एस भांडेकर,राकेश साहू एवं समस्त संकुल समन्वयक गणों की सहभागिता रही। मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ लोकतंत्र के संकल्प के साथ अरुंधती देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से होते हुए आजाद चौक, बारगुरी पारा, मछली चौक, लोधी पारा, राम नगर चौक, ब्राह्मण पारा, शीतला पारा, इंदिरा चौक, नगर हृदय स्थल बस स्टैंड राजा मोरध्वज प्रतिमा की परिक्रमा, एवं मुख्य मार्ग से होते हुए स्वामी आत्मानंद स्कुल पंहुचा जहा एसडीएम द्वारा शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर तहसीलदार राजकुमार साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी के के पटेल, नायब तहसीलदार एन एस पिस्दा, सृजल साहू,श्रुति शर्मा, प्राचार्य गण हरीश शर्मा ,राज्यश्री गुप्ता, चंदूलाल साहू, माणिक लाल मिश्रा,यशोदा योगी,अशोक ठाकुर आदि संकुल समन्वयक गण जितेंद्र शुक्ला, हरीश दीवान, परमेश्वर चतुर्वेदानी, प्रफुल्ल मांझी, सुरेंद्र चंद्र सेन, पोखन साहू, नूतन मंडले, अमित अग्रवाल आदि एवं नगर पालिका कर्मचारी गण, जनपद पंचायत कर्मचारी, तहसील प्रशासन, महिला बाल विकास, राजस्व निरीक्षक,पटवारी गण, एडीओ, बूथ लेवल ऑफिसर, पटवारी गण, प्रधान पाठक, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, स्व सहायता समूह, स्वास्थ्य,चिकित्सा, सभी विभाग के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।