10वीं के छात्रों का इंतजार खत्म, कल इतने बजे जारी होगा परिणाम, परीक्षार्थी ऐसे कर सकेंगे अपना रिजल्ट
रांचीः झारखंड बोर्ड से 10वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) कल यानी 19 अप्रैल को माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित करने वाला है। झारखंड बोर्ड अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दोपहर 11:30 बजे वार्षिक माध्यमिक (कक्षा 10वीं) का परिणाम घोषित किया जाएगा। परिणामों की घोषणा जेएसी सभागार में की जाएगी। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।
बता दें कि राज्य में बोर्ड परीक्षाएं 06 फरवरी से 26 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गई थीं। कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं में करीब 04 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। परीक्षाएं दोपहर की पाली में 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की गईं।
अपना रिजल्ट ऐसे चेक कर सकेंगे परीक्षार्थी
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jac.jharhand.gov.in या jacresults.com पर जाना होगा।
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक को क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: अब अपनी क्लास के रिजल्ट पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4: रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करना होगा।
स्टेप 5: मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें।
जानें कब आएगा 12वीं का परिणाम?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 12वीं बोर्ड के नतीजे अप्रैल के भीतर आने की उम्मीद है। हालांकि, इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है, लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि बोर्ड इस महीने में ही रिजल्ट जारी कर सकता है। परिणाम जांचने के लिए, छात्रों को ऊपर उल्लिखित वेबसाइटों पर अपने रोल कोड और रोल नंबर जैसे विवरण दर्ज करने होंगे।