शराब घोटाले में पूर्व IAS अनिल टुटेजा और बेटे यश से EOW की पूछताछ जारी
रायपुर : छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में आज पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा बयान देने ईओडब्लू पहुंचे हैं। बता दें कि अनिल टुटेजा को इससे पहले तीन बार पूछताछ के लिए समन दिया गया था। शनिवार सुबह बयान देने वे ईओडब्लू मुख्यालय पहुंचे। हालांकि, इस मामले में टुटेजा को सुप्रीम कोर्ट से नो कोरोसिव एक्शन का आदेश है इसलिए ईओडब्लू गिरफ्तारी नहीं कर सकती। शराब घोटाले में किसी तरह इनकी भूमिका को सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुकी है। बता दें कि ईडी के प्रतिवेदन के आधार पर छत्तीसगढ़ की ईओडब्लू ने भी केस दर्ज किया है। इसी मामले में ईओडब्लू ने तीन बड़ी गिरफ्तारियां की हैं। बता दें कि शराब घोटाला मामले में कारोबारी अनवर ढेबर और अरविंद सिंह की रिमांड खत्म होने पर जेल भेज दिया गया है। वहीं बिहार से गिरफ्तार किए गए एपी त्रिपाठी को पूछताछ के लिए 25 अप्रैल तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर हैं।