सफाई कर्मचारीयों की सुरक्षा एवं सम्मान संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण
आरंग। आज शनिवार को आरंग ब्लाक अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र के सफाई कर्मियों की गरिमा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें उन्होंने सफाई कर्मचारियों के लिए विभिन्न विभागों के योजनाओं के बारे में जानकारी उनके अधिकारों व स्वास्थ्य सुरक्षा सफाई के तरीके पीपीई किट का उपयोग उनके फायदे व सुरक्षा किट पहनने व उतारने के सही तरीके सफाई के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट का सही मिश्रण चार रंगों के डस्टबिन व बायोमेडिकल वेस्ट के उपयोग एवं निष्पादन तरीके आदि संबंधी जानकारी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में 40 सफाई कर्मी उपस्थित रहे। समर्थन सेंटर फॉर डेवलपमेंट सपोर्ट द्वारा यूनिसेफ़ के सहयोग से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रायपुर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण आयोजित किया गया।समर्थन संस्था से प्रशिक्षण हेतु ईश्वर प्रसाद वर्मा एवं केशव धीवर केशर साहू संतोषी यादव चंद्रकुमार साहू, टीकाराम साहू, डागेश्वरी साहू, भागलाल एवं आरंग ब्लॉक के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजयलक्ष्मी अनंत मैडम की गरिमामय उपस्थिती रही और सहभागियों को मार्गदर्शन मिला और हाथ धोने के 10 चरण नियमित स्वास्थ्य जांच सफाई के तरीके व सुरक्षा किट के उचित उपयोग व फायदे संबंधित जानकारी प्रदान की गई, साथ व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, के बारे में बताया गया।