Uncategorizedदंतेवाड़ा
किरंदुलमें मांस व्यापारियों के द्वारा मांस के गंदे अवशिष्ट को नाली में फेंकने से पूरे रहवासी बदबू से परेशान

रिपोर्टर हेमन्त कुमार साहू
दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल नगरपालिका वार्ड क्र 17 के बीचो बिच नाला बहता है ,
उस नाला मे मांस का व्यापार करने वाले व्यापारियों के द्वारा इस नाले मे मांस का जो गंदा अवशिष्ट एवं कचरा निकलता है, उसे इस नाले में फेंक / बहा दिया जाता है,
इस अवशिष्ट की वजह से पुरी कॉलोनी में बदबू मच्छरों और कुत्तों के आतंक से वार्ड वासियों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह नाला कॉलोनी के बीचो-बीच होने के कारण पूरी कॉलोनी में इस अवशिष्ट की वजह से इतनी बदबू फैल जाती है कि लोगों का घरों में रहना भी मुश्किल हो जाता है।
बता दे कि मांश का व्यापार करने वाले व्यापारी रात के अंधेरे में इस कचरे को इस नाले में बहाते हैं।