उत्तर बस्तर कांकेर से बड़ी खबर आ रही है,बताया जा रहा है कि यहां चुनाव प्रशिक्षण कार्य में लगे कर्मचारियों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया,जिससे 20 से अधिक कर्मचारी घायल हो गए, 6 घायल कर्मचारियों को सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भानुप्रतापुर में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक मधुमक्खियों के डंक मारने का पूरा मामला कांकेर के भानुप्रतापुर का है,जहां के एक निजी स्कूल सेंट जोसेफ में कर्मचारियों को आगामी चुनाव के लिए प्रशिक्षण दी जा रही थी,उसी दौरान वहां मौजूद मधुमक्खियों की झुंड ने कर्मचारी पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई और मधुमक्खियों से बचने कर्मचारी इधर उधर भागने लगे।
वहीं जब मधुमक्खियों की हमले की सूचना पर भानुप्रतापपुर एसडीएम घायल कर्मचारियों से मिलने पहुंचे और उनका हाल जाना,बता दे कि इसी महीने 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान होना है जिसमें कांकेर लोकसभा सीट भी शामिल है।