आशीर्वाद इंटरप्राइजेस दंतेवाड़ा के द्वारा लोगो से की जा रही जबरन कॉपी और कवर की बिक्री
हेमन्त साहू
दंतेवाड़ा। जिले के आशीर्वाद इंटरप्राइजेज बुक स्टाल में लोगो के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं। पाठ्य पुस्तक के साथ जबरन कॉपी और कवर थमाया जा रहा हैं।
पाठ्य पुस्तक खरीदने आ रहे लोगो को जबरन कॉपी और पाठ्य पुस्तक में लगाए जाने वाले कवर को थमाया जा रहा है ये बोल कर की ये पाठ्य पुस्तक के साथ सेट में आता है और आप लोगों को लेना ही पड़ेगा आप लोग अगर कवर नहीं लेते हैं तो पाठ्य पुस्तक आप लोग को नहीं मिलेगी और इस तरह से लोगो को ठगा जा रहा है ।
जबकि कही भी पाठ्य पुस्तक के साथ में कवर लेना अनिवार्य नहीं होता है। इसमें खरीदार की अपनी इच्छा होती है कि वह कवर ले या न ले, कॉपी लेने की इच्छा हो तो ले सकता है, नहीं लेने की इच्छा हो तो नहीं ले सकता मगर आर्शीवाद इटंरप्राइजेज में इस तरह के पाठ्य पुस्तक के साथ में जबरन कॉपी और कवर थमाया जाना लोगों के साथ लूट खसोट की श्रेणी में आता है।
जिला उपभोक्ता फोरम दंतेवाड़ा को इस पर ध्यान देते हुए शीघ्र कार्रवाई की जानी चाहिए एवं आम जनता को ऐसे लूट का खसोट वाले व्यापारियों से लोगों को निजात दिलाई जानी चाहिए।