छत्तीसगढ़तिल्दा

पारा 40 पार-पानी का इन्तजार, प्रसासन को हुवा बुखार -नल जल योजना तार तार

रिपोर्टर रवि कुमार तिवारी

तिल्दा जहाँ आज चुनाव मे पार्टियों द्वारा अपने अपने काम गिनाये जा रहे है वही आम जनता आज भी विकास के इन कामो के आस पास समस्याओ से जूझ रहे है केंद्र सरकार द्वारा संचालित हर घऱ जल योजना अंतर्गत सभी ग्राम मे नलजल योजना लागू किया गया जिससे हर घऱ जल पहुंच सके कोई अछूता ना रहे जहाँ कागजो मे यह योजना पूर्ण हो चुकी है वही तिल्दा ब्लॉक के अधिकाधिक गाँवों मे टंकी निर्माण और पाइप लाइन तो हुवा है पर उसमे जल का कही पता नहीं तो कही ठेकेदार की लापरवाही देखने को मिल रही हैकही सड़क खुदा हुवा है तो कही पाईपलाइन ही बाहर छोड़ दिया गया है जिससे जनप्रतिनिधि परेशान है और इस समस्या का हल कौन रहे है तथा चुनाव बहिस्कार का योजना बना रहे है इस ओर त्वरित साशन प्रसासन को ध्यान आकर्षित करने की आवश्यकता है

पूर्व मे भी ब्लॉक के खैरखूंट, बूढ़ेनी, आदि का समाचार के माध्यम से अवगत कराया गया था पर इस ओर कोई खास ध्यान नहीं गया अतः जिम्मेदार अधिकारी शीघ्र संज्ञान ले जिससे समस्या का उचित समाधान हो सके पिछले तीन वर्षो से ग्राम पंचायत ओडगन मे ठेकेदार की घोर लापरवाही के चलते शासन‌ की महती योजना से हितग्राही वंचित हैं । इससे आक्रोशित पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने चुनाव वहिष्कार की चेतावनी दिया है। यह मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी जिला रायपुर की , तिल्दा ब्लांक की है । तिल्दा ब्लांक की अंतिम छोर मे बसे ग्राम पंचायत ओडगन में तीन वर्ष पूर्व से नल जन योजना का कार्य ठेकेदार की लापरवाही के चलते अधुरा है ।

नल कनेक्शन के नाम पर गली मुहल्ले में खोदे गये गड्ढे को भरा नहीं गया है ।वहीं अधिकतर ग्रामीण नल जन योजना से वंचित हैं ‌। इस मामले को लेकर पंचायत प्रतिनिधि द्वारा पी एच ई विभाग को अनेकों बार अवगत कराया जा चुका है , फिर भी विभाग मौन साधे हुए हैं ।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार व विभागीय लापरवाही के चलते शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना में पलीता लग रहा है । इससे आक्रोशित पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव वहिष्कार की चेतावनी दिया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button