
रायपुर। उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सोमवार को देर शाम दिल्ली दौरे से लौटे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट को लेकर कहा कि मेरे पास अधिकृत सूचना नहीं आई है। 13 अक्टूबर को सीईसी की बैठक है, उसमें कुछ चीज निकलकर आ सकते हैं। अगर छत्तीसगढ़ का कुछ हुआ तो 13 को रात तक कुछ नाम आ सकते हैं। वहीं भाजपा की दूसरी लिस्ट पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि उनकी सोच उनकी रणनीति है। हमको अपनी तरफ देखना है। हमको अपना भरोसा देखना है। बीजेपी लिस्ट में डॉ. रमन सिंह के लोगों का नाम ज्यादा होने पर टीएस सिंह देव बोले, बीजेपी हर बार नए चेहरे पर दांव लगाती है। पर इस बार हर प्रदेश में पुराने चेहरों पर ही बीजेपी चुनाव लड़ रही है। उनको अपने राज्यों के इकाई पर भरोसा नहीं है। जिनको उन्होंने दिल्ली के चुनाव लड़ने का अवसर दिया उन्हें वापस प्रदेशों में भेजा जा रहा है।