दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बल के जवानों को लगातार सफलताएं मिल रही है, इसी कड़ी में तीन दो महिला समेत तीन नक्सलियों ने सरेंडर किया है।
बता दें दंतेवाड़ा में चलाए जा रहे घर वापसी अभियान के तहत लाल आतंक का रास्ता छोड़ कई नक्सलियों ने मुख्यधरा में प्रवेश कर अपना बेहतर जीवन जी रहे हैं आज भी कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे तीन माओवादियों ने पुलिस अधीक्षक गौरव राय के सामने आत्मसमर्पण किया है।
आत्मसमर्पण करने वाले तीनों नक्सली कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं, समर्पण करने आए सभी नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि 25 25 हजार रुपए दी गई।