छत्तीसगढ़ के इन जिलों में तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश, येलो अलर्ट जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से लोगों को राहत राहत मिली है। पिछले तीन दिनों से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, वही वज्रपात और तेज हवाएं भी चल रही है।
मौसम विभाग ने आज भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आज सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिला बलरामपुर, बस्तर, गरियाबंद, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सूरजपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के अलग अलग स्थानों पर बारिश होगी।
मौसम विभाग ने गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना भी जताई है। चार दिन बाद 14 मई से तापमान एक बार फिर बढ़ना शुरू हो जाएगा। गुरुवार को अधिकतम तापमान 38.8 रहा। यह सामान्य से एक डिग्री कम है। दिनभर तेज हवाएं चलीं। इसकी वजह से तापमान कंट्रोल में रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है। हवा में नमी का स्तर 41 से 69 प्रतिशत तक रहा।