छत्तीसगढ़
मजदूर की बेटी ने किया कमाल, 10वीं बोर्ड में हासिल किया 9वां स्थान, कलेक्टर ने कर दिया बड़ा ऐलान
बिलासपुर । 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में राज्य में टॉप टेन में 9 वां स्थान पाने वाली छात्रा प्रिया साहू को कलेक्टर अवनीश शरण ने शुभकामनाएं दी।
प्रिया से चर्चा कर भविष्य की योजनाओं की जानकारी ली और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
प्रिया के पिता ऑटो चालक हैं और श्रम के असंगठित कर्मकार योजना में पंजीकृत हैं। श्रम विभाग के सहयोग से प्रिया को कलेक्टर अवनीश शरण से मिलवाया गया। कलेक्टर ने श्रमायुक्त को विभाग की योजना का परिवार को लाभ दिलाने के निर्देश दिए। जिसके तहत श्रम आयुक्त प्रधान द्वारा 50000 की अनुदान राशि दिए जाने की घोषणा की गई।