सरकार बेटी के जन्म पर दे रही 2 लाख रुपये का तोहफा, ऐसे करें इस योजना में आवेदन
देश में बेटियों का भविष्य हो जिससे हर फील्ड में तरक्की करें। और आर्थिक उत्थान के लिए जन्म से ही सरकार कदम उठा रही है। बेटियों के लिए जबरदस्त स्कीम संचालित कर रही है। तो वही भाई इस राज्य में बेटी के जन्म पर 2 लाख का तोहफा सरकार देती है।
अगर आपके घर में बेटी ने जन्म दिया तो आप उत्तर प्रदेश सरकार की भाग लक्ष्मी योजना के मदद स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको जरूरी दस्तावेज और पात्रता योग्यता के साथ आवेदन करना होगा।
भाग्य लक्ष्मी योजना में ऐसे मिलता फायदा
दरअसल यूपी सरकार भाग्य लक्ष्मी योजना बेटी के पैदा होने के समय 50 हजार का बॉन्ड मिलता है, इसके बाद जब बेटी 21 साल की होगी तो यह बॉन्ड मैच्योर होकर 2 लाख रुपये की रकम बन जाएगी।
तो वही बेटी के पढ़ाई के लिए सरकार 23 हजार रुपये देती है, जिससे यह आर्थिक मदद किस्तों में दी जाती है। जब बेटी बेटी के छठी क्लास में आने पर 3 हजार, आठवीं में आने पर 5 हजार, 10वीं में पर 7 हजार और 12वीं में आने पर 8 हजार रुपये सरकार के द्धारा मिलते है।
ऐसे करें भाग लक्ष्मी योजना में आवेदन
सबसे पहले https://mahilakalyan.up.nic.in/ पर जाएं।
जिससे भाग्य लक्ष्मी योजना फॉर्म डाउनलोड करें।
जिसके बाद में इसका प्रिंट निकाल लें।
अब फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स भरें।
मांगे गए जरुरी दस्तावेज को लगाएं।
अब इस फॉर्म को आंगनवाड़ी केंद्र या महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जमा करें दें।
जिससे आप के भरे फॉर्म की जांच की जाएगी है।
भाग्य लक्ष्मी योजना के लिए ये रही जरुरी शर्ते
उत्तर प्रदेश का निवासित होना चाहिए।
गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों में 31 मार्च 2006 के बाद पैदा हुई लड़कियां।
फैसली की सालाना आय 2 लाख रुपये से ज्यादा न हो।
जन्म के एक साल के अंदर आंगनवाड़ी केंद्र में रजिस्ट्रेशन जरूरी।
हर परिवार की दो लड़कियों को लाभ मिल सकता है।
लड़की का आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।