रायपुर AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन ने किया नुक्कड़ नाटक, नशा मुक्ति को लेकर दिया संदेश
रायपुर: एम्स रायपुर में नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम एम्स के ही में रजिस्ट्रेशन सेंट्रल डोम में मरीजों एवम मरीजों के साथ वालो को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे की लत से होनी वाली परेशानियों के बारे में बताया गया
सभी एम्स के नर्सिंग अधिकारियों ने भाग लेकर ये आवाह्न किया है कि नशा हमें छोड़ना है। नशे से अपने जिंदगी बर्बाद हो रही व नशा छोड़ कर हम अपनी जिंदगी सुधार सकते हैं। साथ ही अपने परिवार को समाज को भी सुधार सकते है
इस अवसर पर एम्स के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिबाकर साहू और मनोरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार सिंह एवम एसोसिएशन के अध्यक्ष बंटी कुमार समेत विशोक एन, श्रीनिवास कुलकर्णी, चिदंबरम कुलकर्णी, भंवर परिहार, अजय सिंह, प्रदीप जक्का, मुकेश यादव, रविकिरण, रविचंद्रा, रचना सोनी, लोकेश, हंसराज, गिरीश, विद्याश्री, कणमणि आदि उपस्थित थे। प्रोग्राम का संचालन नर्सिंग अधिकारी महेंद्र शर्मा द्वारा किया गया।