रिपोर्टर रवि कुमार तिवारी
तिल्दा /खरोरा नगर के सरस्वती शिशु मंदिर की 10वीं की छात्रा कौमिता यादव ने 75 % अंक हासिल कर अपने कक्षा मे प्रथम रही, इससे उनकी माँ जमुना यादव बहुत ही खुश और उत्साहित है उनकी माँ खरोरा थाने के पास एक टपरी मे दिन भर चाय दूकान चलाती है और उनके पिता चंद्रप्रकाश यादव ऑटो चलाते है या मजदूरी करते है और अपने परिवार का भरण पोषण कर पाते है, ऐसे मे इनके भविष्य का सपना पूरा करने के लिए कौमिता आगे बढ़ रही है
जिससे दोनों ही बहुत ख़ुश है और उसके इस मुकाम के लिए और अधिक मेहनत करने के लिए तैयार है उसकी माँ जमुना का तो कहना है कि महतारी वंदन योजना का पैसा अगले माह चार हजार हो जायेगा फिर इसी पैसे से गुड़िया के लिए पुस्तक और कोचिंग क्लास करवाएंगे पर साथ ही चिंतित भी है कि लड़की पढ़ाई मे तो अच्छी है मेहनत कर रही है पर इस मंहगाई के जमाने मे हम इसे आगे पढ़ा पाएंगे कि नहीं , बस यही सोच चल रही है दोनों के अंतर्मन मे क्योंकि उनकी बिटिया आगे मिडिया के क्षेत्र मे जाना चाहती है
उनके दूकान के पास ही एक मिडिया कॉलेज है aaft जिसकी फीस लाखों मे है ये जानती भी है और इनके दो बच्चे और है जिनका भी पढ़ाई कराना है अतः इस खबर के माध्यम से उनके द्वारा क्षेत्रीय प्रतिनिधि/विधायक अनुज शर्मा से अनुरोध किया गया है कि ऐसे गरीब तबके के बच्चों के लिए आगे की पढ़ाई हेतु किसी योजना अंतर्गत सहयोग प्रदान करे, जिससे बच्ची का भविष्य सुरक्षित हो सके जिससे पालक के चिंता का अंत हो और प्रतिभाशाली बच्चे आगे बढ़े और क्षेत्र का नाम रोशन हो≈‡।