PM मोदी के नामांकन में शामिल होंगे CM साय, प्रधानमंत्री के नामांकन में BJP कर रही मेगा शो की तैयारी, ये है पूरा प्लान
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नामांकन करेंगे। नामांकन पर वाराणसी में कल मेगा शो की तैयारी है।
छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी नामांकन में वाराणसी जायेंगे। पीएम मोदी के नामांकन दाखिल के दौरान कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता भी शामिल होंगे।
14 मई को नामांकन करेंगे। पीएम के नामांकन के दौरान NDA के कई नेता भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले सुबह अस्सी घाट पर जाएंगे और करीब 10 बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद पौने 11 बजे नामांकन से पहले एनडीए नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद 11:40 बजे नामांकन करेंगे। जानकारी के मुताबिक नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पीएम झारखंड के लिए रवाना हो जाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी लोकसभा से नामांकन के लिए 4 प्रस्ताव लगभग तय किए हैं। इसमें आचार्य गणेशवर शास्त्री, माझी समाज से एक प्रस्तावक,सोमा घोष सरोज चूड़ामणि और एक महिला प्रस्तावक के होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 1 जून को मतदान होना है।