छत्तीसगढ़रायपुर

ग्रामीण जुगाड़ से व्याख्याताओं की कमी दूर करने वाले टेकारी स्कूल का परीक्षा परिणाम बेहतरीन 

रायपुर । बीते कई वर्षों से आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टेकारी स्थित उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याताओं की कमी की ओर शासन – प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराये जाने के बाद भी उपेक्षा का शिकार रहे स्कूल के विद्यार्थियों के हित में ग्रामवासियों ने ग्रामीण व्यवस्था के तहत राशि एकत्र कर व्याख्याताओं की नियुक्ति कर पढ़ाई में कमी नहीं होने दी ।

प्रभारी प्राचार्य सहित शिक्षकों की मेहनत व ग्रामीणों द्वारा सतत् निगरानी के चलते दसवीं व‌ बारहवीं बोर्ड का परिणाम बेहतरीन रहा । दसवीं की परीक्षा में 64 विद्यार्थी शामिल हुये जिसमें से 2 अनुत्तीर्ण व 2 को पूरक मिला । परिणाम 93.75 प्रतिशत रहा जिसमें से 21 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में व 29 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा पास की । बारहवीं कला विषय के 38 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें से 34 उत्तीर्ण रहे । 2 अनुत्तीर्ण व 2 को पूरक मिला । परीक्षा परिणाम 89.47 प्रतिशत रहा । विज्ञान विषय के सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे व परीक्षा परिणाम शत – प्रतिशत रहा। कामर्स विषय में 23 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी व सभी उत्तीर्ण रहे व परीक्षा परिणाम शत * प्रतिशत रहा । पूर्व में शाला विकास समिति के पदाधिकारी रहे गणमान्य व्यक्तियों सहित ग्राम प्रमुखों व ग्रामीणों ने प्रभारी प्राचार्य सहित गुरुजनों को इसके लिये बधाई देते हुये भविष्य में इससे और बेहतर परिणाम लाने के प्रयास की अपेक्षा की व ग्रामीणों के सहयोग से विद्यालय में बनाये गये अनुशासन को हर हाल में बनाये ‌रखने का आग्रह गुरुजनों से करते हुये ग्रामीणों द्वारा इसमें पूर्ववत् सहयोग का आश्वासन दिया

साथ ही शासन – प्रशासन से उच्च , उच्चतर , पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय में गुरूजनो व कार्यालयीन स्टाफ की कमी को आसन्न शैक्षणिक सत्र में दूर करने का आग्रह किया है व इस संबंध में शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल का शीध्र ही ध्यानाकर्षण कराये जाने की जानकारी दी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button