फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाले अधिकारी नपेंगे, 9 अधिकारियों को विभाग ने जारी किया फाइनल अल्टीमेटम
रायपुर । फर्जी और गलत प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे सरकारी कर्मचारियों पर राज्य सरकार की तरह से गाज गिरनी तय है। दरअसल राज्य सरकार को इस बात की गंभीर शिकायत मिली थी कि कई शासकीय कर्मचारी फर्जी और गलत प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे हैं।
इनमें कई सारे शासकीय कर्मचारी गलत शैक्षणिक प्रमाण पत्र और गलत दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर वर्षों से अलग-अलग विभागों में पदस्थ है। सभी विभागों पर राज्य सरकार अब शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। उद्यानिकी विभाग के 9 अधिकारी पर विभाग शिकंजा कसने की तैयारी में है। संदेह के दायरे में आए 9 अधिकारियों को 15 दिन के भीतर दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था। मेडिकल बोर्ड के समक्ष इन तमाम अधिकारियों को उपस्थित होकर नए सिरे से दिव्यांगता की जांच करानी थी, लेकिन संदेही अधिकारी ने सरकार के निर्देश को ठेंगा दिखा दिया।
अब विभाग की तरफ से तमाम अधिकारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है। संदेह के दायरे में आए इन अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए तत्काल दिव्यांगता प्रमाण पत्र जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।