
रायपुर | छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज युवाओं के बेरोजगारी भत्ते के सवाल पर विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया । दरअसल, विधायक उमेश पटेल ने मंत्री गुरु खुशवंत साहेब से सवाल किया कि बेरोजगारी भत्ता योजना अब तक चालू है या नहीं, इस सवाल के जवाब पर मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि हम युवाओं को रोजगार देने वाले बना रहे हैं । इसपर पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक भूपेश बघेल ने कहा कि मैंने पिछले बार यह सवाल किया था कि बेरोजगारी भत्ते की योजना अब तक चालू है या नहीं, इसपर लिखित जवाब आया था कि योजना अब तक चालू है और इसे बकायदा बजट में भी शामिल किया गया है । ऐसे में भूपेश बघेल ने कहा कि अगर योजना बजट में है, तो सरकार फिर युवाओं की भत्ता क्यों नहीं दे रही? इस सवाल के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेसी विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया ।



