रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव बीते दिनों उड़ीसा के दौरे पर थे। उड़ीसा में चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है, इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के तमाम बड़े नेता उड़ीसा में मौजूद है। प्रचार के बाद लौट कर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पीछले चौबीस सालों से ओडिसा में पटनायक की सरकार है। ओडिसा के लोग आज परेशान है। राज्य में चहुओर भ्रष्टाचार का आलम है। लोग काम करने दुसरे राज्य जा रहे है, जनता के प्रती जवाबदेह सराकर नही है।
वनवासी कल्याण आश्रम को लेकर कांग्रेस के बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा
यह बयान भी मानसिक स्थिति को दर्शाता है, आज सत्ता से बाहर है आपने पांच साल नक्सली को पोसा, आज कार्यवाई हो रही तो आपकी तकलीफ आपके साठ गांठ को दर्शाता है।
छत्तीसगढ़ की योजनाओं का ओड़िसा में चर्चा को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा
ओडिसा हमारा पड़ोसी राज्य है, छत्तीसगढ़ की योजनाओं की चर्चा बहुत है। जबसे कांग्रेस पार्टी ने जनता ने अपदस्त किया है शासन से, काग्रेस के नेता अनावश्यक बयान बाजी कर रहे।