श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी भीषण आग, 10 श्रद्धालुओं की जिंदा जलकर गई जान, कई लोग घायल
हरियाणा । देर रात भीषण हादसा हो गया। कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर नूंह के तावड़ू में श्रद्धालुओं से भरी बस में रात करीब डेढ़ बजे आग लग गई। हादसे में 8 लोग जिंदा जल गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 25 से अधिक बुरी तरह झुलस गए। इनमें से 2 ने अस्पताल में जाकर दम तोड़ दिया।बस में 64 लोग सवार थे।
ये सभी आपस में रिश्तेदार हैं और पंजाब-चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। वे मथुरा-वृंदावन से दर्शन कर लौट रहे थे। चलती बस में आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। साथ ही खुद भी आग बुझाने का प्रयास किया।
बस में सवार पीड़ित श्रद्धालु सरोज पुंज व पूनम ने बताया कि बीते शुक्रवार को एक टूरिस्ट बस किराए पर कर बनारस और मथुरा-वृंदावन दर्शन के लिए निकले थे. बस में 60 लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि सभी नजदीकी रिश्तेदार थे. जो पंजाब के लुधियान, होशियारपुर और चंडीगढ़ के रहने वाले थे।
शुक्रवार-शनिवार की रात वह दर्शन कर वापस लौट रहे थे. देर रात 1:30 बजे के करीब बस में आग की लपटें दिखाई दी. वह आगे की सीट पर बैठी हुई थी. किसी तरह स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें निकाल लिया गया।
बस में आग की लपटें दिखाई दीं
घटनास्थल पर मदद के लिए पहुंचे ग्रामीण साबिर,नसीम, साजिद,एहसान आदि ने बताया कि देर रात करीब 1:30 बजे एक चलती बस में उन्हें आग की लपटें दिखाई दी. उन्होंने आवाज लगाकर चालक को बस रोकने को कहा लेकिन बस नहीं रुकी. फिर एक युवक ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर बस का पीछा किया और चालक को आग लगने की सूचना दी. फिर बस रुकी लेकिन तब तक बस में आग काफी तेज हो चुकी थी।