एएम/एनएस इंडिया द्वारा “प्रोजेक्ट सफ़ल” के तहत् गांवों में की गई नि:शुल्क पशु टीकाकरण एवं उपचार की शुरुआत
रेपोर्टर – हेमन्त साहू
किरंदुल गुरूवार को एएम/एनएस इंडिया द्वारा ब्लाॅक पशुपालन और पशु चिकित्सा सेवाओं के सहयोग से “प्रोजेक्ट सफ़ल” के तहत् चित्रकोंडा सेक्टर के पाइपलाइन गांवों में पशु टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई।जिसके अंतर्गत विभिन्न मवेशियों एवं बकरियों को नि: शुल्क टीकाकरण एवं उपचार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान एएम/एनएस इंडिया की सीएसआर टीम, ब्लाॅक पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ.सुजीत दास, और पशुधन निरीक्षकों के साथ ही अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
एएम/एनएस इंडिया के इस शिविर के तहत् चित्रकोंडा सेक्टर के लगभ़ग 4000 मवेशियों का नि: शुल्क टीकाकरण एवं उपचार किया जायेगा।
एएम/एनएस इंडिया कम्पनी लगातार स्थानीय समुदाय के समग्र विकास के लिए कार्य कर रही है। जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, रोजगार एवं स्पोर्ट्स के क्षेत्र शामिल हैं।
एएम/एनएस इंडिया का यह पहल क्षेत्र के पशुपालकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।इस टीकाकरण अभियान का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पशुधन के स्वास्थ्य में सुधार करना और पशुपालकों की सहायता करना है।जिसके द्वारा मवेशियों में बीमारियों की रोकथाम हो सके और उनकी उत्पादकता में वृद्धि की जा सके।