छत्तीसगढ़

बीजेपी सरकार में गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं: विधायक संदीप साहू

बलौदाबाजार। जिले के गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित ग्राम महकोनी के अमर गुफा में 15 मई को किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मदिरापान कर शराब की बोतले, डिस्पोजल को फेकने जैसे घिनौने हरकत एवं गुफा के ठीक सामने परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जैतखाम को तोड़कर आरी से काट दिया गया है जिसको लेकर सतनामी समाज में भारी आक्रोश है। वही इस निंदनीय घटना को लेकर कसडोल विधायक संदीप साहू आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार में परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की तपोभूमि गिरौदपुरी धाम अंतर्गत स्थित जैतखाम भी सुरक्षित नहीं है। जहाँ प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु बाबा जी के दर्शन कर आशीर्वाद लेने गिरौदपुरी धाम पहुंचते हैं। इतने बड़े आस्था का केंद्र होने के बावजूद स्थानीय शासन प्रशासन द्वारा कोई बेहतर सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने का ही यह परिणाम है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अमर गुफा का मेन गेट को तोड़ना गया है। वहाँ मदिरापान कर शराब की बोतलो को फेंकना एवं गुफा के ठीक सामने बाबा जी की जैतखाम को तोड़कर आरी से काटा गया जो निंदनीय है। धर्म का अपमान कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। मैं शासन प्रशासन से मांग करता हूँ कि बिना देर किए तत्काल उस अज्ञात व्यक्ति को खोज कर उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि आने वाले दिनों में ऐसा घटिया कृत्य किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी के आस्था के स्थान पर ना किया जा सके। हमारा गिरौदपुरी धाम छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे भारत विश्व में हम सभी के आस्था का केंद्र है। जहां हम सबके परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी का तपोभूमि स्थित है उस स्थान के समीप इस प्रकार की कृत्य घटना होना निश्चित ही शासन प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। बीजेपी सरकार में बाबा गुरु घासीदास जी की गिरौदपुरी धाम भी सुरक्षित नहीं है यदि शासन प्रशासन द्वारा कार्यवाही में थोड़ी भी विलंब किया जाता है तो कुछ ही दिनों में जमीनी स्तर पर धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। वही विधायक संदीप साहू ने गिरौदपुरी थानेदार को फोन से बात कर जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने मांग की।

 

 

विदित हो कि कसमदास भास्कर पिता भोंदुळीराम भास्कर उम्र 65 वर्ष साकिन गिरौदपुरी चौकी गिरौदपुरी थाना गिधौरी टुण्डरा द्वारा रिपोर्ट दर्ज में बताया कि दिनांक 15 मई को शाम 5 बजे से 16 मई के सुबह 7 बजे के मध्य स्थान नालसी ग्राम महकोनी अमर गुफा, विवरण- मैं गिरौदपुरी मंदिर के परिसर में रहता हूं और अमर गुफा महकोनी में रोज पुजा करता हूं और यहां का पुजारी हूं। दिनांक 15 मई को शाम 5 बजे अमर गुफा में जैतखाम का पुजा कर मंदिर परिसर गिरौदपुरी चला गया था और दिनांक 16 मई को सुबह मंदिर परिसर से अमर गुफा महकोनी पुजा करने के लिये आया तो देखा अमर गुफा के सामने स्थित 3 जैतखाम एवं अमर गुफा के लोहे का गेट टुटा हुआ था जैतखाम को आरी से काट कर गिरा दिया गया है जो किसी अजात व्यक्ति द्वारा सतनामी समाज के आस्था के प्रति जैतखाम को क्षतिग्रस्त कर

तोडकर आरी से काट कर धर्म का अपमान करना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया उस अज्ञात व्यक्ति को जल्द से जल्द पड़कर उचित कार्यवाही की जाये उक्त जगह अमर गुफा के अंदर गुरु गद्दी के पास शराब एवं धुमपान कर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाया गया है। इस संबंध में सतनामी समाज प्रमुखों को भी बताया गया है उसे अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button