एम्स भर्ती परीक्षा में नक़ल कराने वाले साल्वर गैंग के 5 आरोपी गिरफ्तार, सभी हरियाणा के रहने वाले
ऋषिकेश। ल इण्डिया स्तर पर आयोजित एम्स की एमडी परीक्षा के दौरान देहरादून में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं, जो परीक्षार्थियों से लाखों रुपए लेकर नकल करा रहे थे। एम्स भर्ती परीक्षा में पैसे लेकर नकल कराने की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में कोतवाली ऋषिकेश तथा एसओजी देहात की सयुंक्त टीम का गठन किया गया।
के आधार पर 19 मई 2024 को बैराज रोड से एक टाटा सफारी संख्या DL3CW5412 में बैठे 05 व्यक्तियों को ऑल इण्डिया स्तर पर आयोजित एम्स की एमडी परीक्षा ( इंस्टीट्यूट आफ नेशनल इंर्पाेटेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट जुलाई 2024) में गैर प्रान्त कांगडा हिमांचल के परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों को मोबाइल फोन एवं टैब के माध्यम से प्रश्न पत्रों के सॉल्वड उत्तर उपलब्ध कराते हुए गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में से 2 अभियुक्त एम्स ऋषिकेश के चिकित्सक है, जिनके द्वारा परिक्षार्थियों को प्रश्न पत्रों के सॉल्वड उत्तर बताये जा रहे थे। अभियुक्तों के विरूद्व कोतवाली ऋषिकेश में धारा 420, 468, 120(बी) भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रश्न पत्रों के उत्तर सॉल्वड कराने के लिये उनके द्वारा एम्स अस्पताल के डॉक्टर वैभव जेआर व एक अन्य डॉक्टर अमन को हायर किया गया था, डा0 अमन अभियुक्त के एक दोस्त की मौसी का लडका है। अभियुक्त द्वारा प्रत्येक अभ्यर्थी को एमडी की परीक्षा में पास कराने के एवज में 50 लाख रुपए लिए थे।
गिरफ्तार आरोपियों में अजीत सिंह निवासी मकान नंबर 540 सेक्टर निवासी जींद हरियाणा, अमन शिवाच निवासी विकास कॉलोनी रोहतक, वैभव कश्यप निवासी अंबिका एनक्लेव सनौर पटियाला, विजुल गौरा निवासी पटेल नगर जिला हिसार और जयंत निवासी डिफेंस कॉलोनी हिसार शामिल हैं।