सावधान: ठगी का नया तरीका आया सामने, वाट्सएप प्रोफाइल पर फर्जी फोटो लगाकर परिचितों से कर रहे हैं ठगीं
रवि कुमार तिवारी।
खरोरा/
साइबर अपराधी पब्लिक को ठगने के लिए रोजाना नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं। लोगों के सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल हैक कर उन प्रोफ़ाइल का मिस यूज़ के साथ ही अब इन ठगों व्दारा पिछले कुछ दिनों से वाट्सएप पर किसी की फर्जी प्रोफाइल लगाकर उनके चित परिचित के लोगों से उधार में पैसों की मांग की जा रहीं हैं।
साइबर ठगी के इस नए तरीक़े से खरोरा एवं आस-पास क्षेत्र के लोग भी परेशान हैं। पिछले कुछ दिनों से खरोरा के कई लोग विशेषकर व्यापारी इन ठगों का शिकार हो चुके हैं। ये ठग वाट्सएप पर लोगों का फ़ोटो लगाकर उनके परिचितों को मैसेज भेजकर बताते हैं कि वह किसी जरूरी मीटिंग में है और उन्हें कुछ पैसे की जरूरत है। मीटिंग का हवाला देकर ये फ़ोन पर बात नहीं करते। कई लोग इन ठगों के जाल में फँस रहें हैं जो प्रोफाइल में अपने परिचित के फ़ोटो देखकर पैसे डाल दे रहें हैं। पिछले कुछ दिनों से खरोरा में इनसे जुड़े कई मामले सामने हैं जिनमें इन ठगों व्दारा खरोरा के सर्राफ़ा व्यापारी सुरज सोनी, हरजीत चॉवला, विनीत सोनी सहित दुकालू राम देवांगन, घनश्याम देवांगन, कृष्णकांत देवांगन, सागर सलूजा आदी कई लोगों की वॉटसएप पर प्रोफ़ाइल फ़ोटो डालकर उनके परिचितो को ठगने का प्रयास किया गया।
इन ठगों से बचने के लिए ज़रूरी सावधानी बरते – अनिल सोनी
नगर में हो रहे साइबर ठगीं के इन मामलों से बचने के लिए न.पं. अध्यक्ष अनिल सोनी ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की, उन्होंने कहा कि वाट्सएप पर कोई किसी की फोटो लगाकर पैसे की डिमांड करे तो हमें तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए, क्योंकि किसी विपरीत परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति मैसेज कर पैसों की मदद नहीं माँगता। वहीं श्री सोनी ने कहा कि वाटसएप चलाने वालों को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, हम अपने प्रोफाइल फोटो को सुरक्षित रखे ताकि इसे कोई चुरा न सके। वाटसएप पर एैसे सेटिंग को चालू करें ताकि जो कांटेक्ट लिस्ट मौजूद हैं उन्हें ही प्रोफाइल दिखे।वाट्सएप अकाउंट हैक होने पर तुरंत उसे रिसेट कर दुबारा लॉगिन करें इससे आपके अकाउंट पर ओटीपी आएगा और हैक हुआ अकाउंट बंद हो जाएगा। इस तरह थोड़ी सी सावधानी से हम इन ठगों से बच सकते हैं।
प्रोफ़ाइल फ़ोटो बदल बदल कर किया जा रहा हैं फ्राड।
साइबर ठगों व्दारा ठगीं का जो नया तरीक़ा अपनाया गया हैं उसमें इन ठगों व्दारा 7056476602 इस नंबर के वाटसएप पर खरोरा के लोगों की प्रोफ़ाइल फ़ोटो को बदल बदलकर ठगीं का प्रयाश किया जा रहा हैं। खरोरा थाने में इसकी शिकायत भी की गईं हैं। वहीं थाना प्रभारी सुरेंद्र श्रीवास्तव व्दारा जल्द ही इस पर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। उन्होंने साइबर सेल व्दारा इस नंबर को ट्रेस करने की बात कही।