
रायपुर। रायपुर दक्षिण उप-चुनाव के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है। रायपुर के सेजबहार स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज को मतगणना स्थल बनाया गया है। 19 राउंड में यहां वोटों की गिनती होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। करीब आधे घंटे बाद 8.30 बजे से ईवीएम मशीनों के लॉक खोले जाएंगे।
रायपुर दक्षिण उप-चुनाव के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है। सबसे डाक मत पत्र से हुए वोटों की गिनती शुरू हो गई। सीसीटीवी कैमरों से काउंटिंग पर नजर रखी जा रही।शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में वोटों की काउंटिंग शुरू होने से पहले ही कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा सुबह-सुबह पूजा पाठ कर काउंटिंग सेंटर पहुंचे। आकाश शर्मा ने बताया कि जिस दिन कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया उस दिन ये बात कही थी कि चुनाव देश का प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री नहीं रायुपर दक्षिण का विधायक तय करेगा। ये सक्रिय और निष्क्रिय का चुनाव था। चुनाव से पहले पूरा प्रयास किया कि पूरे कैंपेन में हर घर पहुंच पाऊं। रायपुर दक्षिण के मतदाता आज भी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं।
अब तक 16 बार हुए उपचुनाव
आपको बता दें कि राज्य बनने के बाद से लेकर अब तक कुल 16 विधानसभा उपचुनाव हुए हैं। उसमें से 8 बीजेपी और 8 कांग्रेस ने जीता है। इसमें से कुल 14 विधानसभा उपचुनाव सत्ता पक्ष ने जीता है। दो विधानसभा उपचुनाव विपक्ष ने जीता है, यानी उपचुनाव में सत्ता पक्ष ने ज्यादा जीत हासिल की है।