केजरीवाल के पूर्व करीबी ने खोला बड़ा राज, आप ने खालिस्तानियों से जुड़े गुरुद्वारों से मांगा था चंदा
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के चंदे को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व सहयोगी ने बड़ा खुलासा किया है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते आदर्श शास्त्री ने यह खुलासा ऐसे वक्त किया है, जब देश में लोकसभा का चुनाव चल रहा है। आदर्श शास्त्री ने यह बातें समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहीं।
कांग्रेस नेता आदर्श शास्त्री ने कहा कि जब मैं बीच में विधायक था। उस वक्त मैं कुमार विश्वास के साथ आम आदमी पार्टी का काम भी देखता था। उन्होंने कहा कि जब मैं कनाडा और जर्मनी गया। इस दौरान मैं कई ऐसे गुरुद्वारों में गया, जो पंजाब के लिए आम आदमी पार्टी का सहयोग करना चाहते थे।
आदर्श शास्त्री ने कहा कि उन गुरुद्वारों में भिंडरावाला की फोटो और ऑपरेशन ब्लू स्टार में जिन आतंकियों को हमारी सेना ने मार गिराया था, उनकी तस्वीरें लगी हुई थीं। उन्होंने कहा कि इस बात से मैं बहुत परेशान हुआ कि हम ऐसे गुरुद्वारे में जा रहे और आम आदमी पार्टी के लिए चंदा मांग रहे। जहां पर इन आतंकवादियों की फोटो लगी हुई है।
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि इसकी चर्चा मैंने कुमार विश्वास से भी की थी। शास्त्री ने कहा कि मैंने और कुमार विश्वास ने इस बात को मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) के आगे भी रखा था, लेकिन इस बात को केजरीवाल ने नजरअंदाज कर दिया था। उन्होंने कहा कि अब इसका क्या मायने हैं आप खुद लगा सकते हैं।