उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान आया सामने, बीजापुर ब्लास्ट में घायल महिला से मिलने पहुंचे थे एम्स…
रायपुर : बीजापुर में हुए ब्लास्ट में घायल महिला मडकम सुक्की से मिलने आज डिप्टी सीएम विजय शर्मा आज एम्स पहुंचे थे । विजय शर्मा ने उनका हाल-चाल जाना। कहा डरे हुए हैं स्पष्ट दिख रहा है। एम्स में नक्सल संबंधी विषय पहली बार आया है। बीजापुर में ही दो बच्चों और श्रमिकों की मौत इसी तरीके से हुई थी नारायणपुर में भी इस तरीके की घटनाएं हुई थी। आईडी नहीं पहचानते कि ब्लास्ट में जिन्हें हानि होगी वह जानवर है सुरक्षा बल के जवान है कि ग्रामीण है। इस तरीके से आईडी को रखना बिल्कुल अनुचितहै। नक्सलवाद पर जब बात की जाती है तब ऐसी बात करने वाले कहांहैं। अभी नक्सलियों से इस पर सवाल क्यों नहीं किया जा रहा है। माओवाद ने दुनिया को कुछ नहीं दिया। ऐसी चीजों को हर हाल में नहीं सहा जाएगा।
दीपक बैज के पत्र पर किया पलटवार
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीते दिनों गृह मंत्री विजय शर्मा को नक्सल मामले को लेकर पत्र लिखा था (लिखा था शासन बनकर नहीं अपना समझ कर देखिए ) इसको लेकर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा जब राजा प्रवीण चंद्रभंज देव की हत्या हुई थी उस घटना को याद करना चाहिए। यह विष्णु देव सरकार सरल सीधी पालनहारी सेवक सरकार है। इस पर दीपक बैज को चिंता नहीं करनी चाहिए।
भूपेश बघेल के ट्वीट पर किया पलटवार
बेमेतरा मामले पर जांच के आदेश पहले ही हो चुके हैं।
सब कुछ निकल कर आएगा सब कुछ स्पष्ट होगा।