
जशपुर । जशपुर जिला में एक 20 साल की लड़की के साथ हैवानियत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां लड़की को उसके बाॅयफ्रेंड ने धोखे से बुलाने के बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी के दोस्तों ने लड़की के साथ हैवानियत करते हुए गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों ने इस वारदात के दौरान पीड़ित लड़की का वीडियों भी बना लिया था, ताकि डर से अपना मुंह ना खोले। घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने तीन नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।