चंडीगढ़ में गरजे योगी, बोले- एक बार पंजाब मुझे सौंप दो.. सभी गुंडों को उलटा टांग कर मिर्च का छोका लगा देंगे
चंडीगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चंडीगढ़ पहुंचे। मलोया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने अपने भाषण में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। कहा कि पंजाब में माफिया और अपराधी हावी होकर चलते हैं, एक बार पंजाब मुझे सौंप दो.. सभी गुंडों को उलटा टांग कर मिर्च का छोका लगा देंगे। हमनें यूपी में सभी को उल्टा टांग दिया है। योगी ने भाजपा के प्रत्याशी संजय टंडन के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
तेज पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान देता है सफाई
योगी ने आतंकवाद को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा। कहा कि पहले देश में आतंकी विस्फोट होते थे। निर्दोष लोग मारे जाते थे। कभी मुंबई, दिल्ली तो कभी काशी में संकट मोचन पर हमला, कभी भोपाल तो कभी बेंगलुरु में विस्पोट। वो सांसद के नाते मुद्दे को उठाते थे तो कांग्रेस की सरकार जवाब देती थी कि आतंकवाद तो बाहर से आता है। अब तो कहीं जोर से पटाखा भी फूट जाए तो पाकिस्तान पहले सफाई देता है कि मेरा हाथ नहीं है, क्योंकि उसे मालूम है कि ये नया भारत है। छेड़ता नहीं है लेकिन कोई छेड़ता है तो उसे छोड़ना भी नहीं है।
लूट के लिए कांग्रेस-आप का हुआ गठबंधन
योगी ने कांग्रेस-आप के गठबंधन पर भी सवाल उठाए। कहा कि दोनों का गठबंधन लूटने के लिए हुआ है। कहा कि पंजाब में माफिया और अपराधी हावी हो कर चलते हैं लेकिन यूपी में सभी माफियाओं को उल्टा टांग दिया गया है। कोई उन्हें पूछने वाला नहीं बचा। कहा कि कांग्रेस ही माफियाओं के सहारे चलती है।
योगी ने कहा, कांग्रेस ने पहले देश को बांटा, फिर समाज को बांटा, अब उनकी नजर जनता की प्रॉपर्टी पर पड़ गई है। योगी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में आएगी तो सभी की संपत्ति का सर्वे करवाएगी और फिर उन्हें मुसलमानों को बांट दिया जाएगा। विरासत टैक्स लगाया जाएगा। जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी। योगी ने कांग्रेस की तुलना औरंगजेब से की। कहा कि उनके अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस चुकी है।