एग्जिट पोल में NDA को एक बार फिर बढ़त, छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में कोरबा सहित इन सीटों ने BJP का बढ़ा रखा है टेंशन
रायपुर । देश में सातवें चरण के मतदान के साथ ही एग्जिट पोल आना शुरू हो गये है। एग्जिट पोल के रूझान से एक बार फिर बीजेपी के चेहरे खिल गये है। बात करे छत्तीसगढ़ की तो प्रदेश की 11 लोकसभा सीटोें में बीजेपी सभी सीटों पर जीत का दंभ भर रही है। लेकिन ग्राउंड रिपोर्ट की माने तो सूबे की इन 11 सीटों में कोरबा और कांकेर की सीट फंसती हुई नजर आ रही है, जिसने बीजेपी की भी चिंता बढ़ा रखी है। लोकसभा चुनाव के परिणाम भले ही 4 जून को आयेगी, लेकिन साल 2024 के इस चुनाव में पूर्व CM भूपेश बघेल सहित राष्ट्रीय नेत्री सरोज पांडेय और नेता प्रतिपक्ष डाॅ.चरणदास महंत जैसे बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।
देशभर की 543 लोकसभा सीटों पर आज सातवें चरण के मतदान के साथ ही चुनाव संपन्न हो गये है। आगामी 4 जून को काउंटिग के बाद देश में किसकी सरकार बन रही है, इसका फैसला होगा। लेकिन मतगणना से पहले देर शाम से आ रहे एग्जिट पोल ने राजनेताओं की धुक-धुकी बढ़ा दी है। बात करे छत्तीसगढ़ की तो पांच महीने पहले ही प्रदेश की सत्ता में कमबैक करने के बाद बीजेपी अपनी जीत को लेकर काफी उत्साहित है। सूबे की विष्णुदेव सरकार प्रदेश की सभी 11 सीटों पर जीत का दंभ भर रही है। वहीं कांग्रेस के नेता पिछली बार की अपेक्षा इस बार ज्यादा सीट जीतकर आने की दलील दे रहे है। छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर गौर करे तो राजनांदगांव लोकसभा के बाद दूसरे नंबर पर कोरबा लोकसभा की सीट हाई प्रोफाइल सीटों में शामिल है।
राजनांदगांव सीट से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही कोरबा लोकसभा सीट पर बीजेपी की राष्ट्रीय नेत्री सरोज पांडेय और नेता प्रतिपक्ष डाॅ.चरणदास महंत की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। साल 2009 में अस्तित्व में आये कोरबा लोकसभा सीट पर कभी भी किसी एक पार्टी का कब्जा नही रहा है। बात करे कोरबा लोकसभा सीट की तो साल 2009 में इस सीट से डाॅ.चरणदास महंत पहली बार सांसद बने, इसके बाद साल 2014 में डाॅ.बंशीलाल महतो ने डाॅ.चरणदास महंत को चुनाव हराकर अपनी जीत सुनिश्चित की थी। साल 2019 में एक बार फिर कांग्रेस पार्टी से ज्योत्सना महंत ने बीजेपी के ज्योतिनंद दुबे को हराकर इस सीट पर कांग्रेस को कब्जा दिलाया था। साल 2024 में कांग्रेस ने जहां एक बार फिर ज्योत्सना महंत पर अपना विश्वास जताते हुए उन्हे टिकट दिया।