Uncategorized

अब इतने महीनें पहले किए जा सकेंगे आवेदन महाकाल मंदिर में भस्म आरती दर्शन की ये नई व्यवस्था,जानिए पूरा डिटेल…

दर्शन की नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। दर्शनार्थी अब तीन महीने पहले से ही भस्म आरती दर्शन बुकिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन स्वीकृत होने पर मंदिर समिति तय तारीख से एक महीने पहले दर्शनार्थियों को फोन कर इसकी सूचना देगी। बता दें कि वर्तमान में दर्शनार्थी 15 दिन पहले बुकिंग करा सकते थे।

सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया भस्म आरती में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए नई पारदर्शी व्यवस्था लागू की गई है। एक जून से इसकी शुरुआत हो चुकी है। पहले ही दिन जुलाई माह के लिए 9153 श्रद्धालुओं की बुकिंग को स्वीकृत किया गया है। दर्शनार्थी अब अपने निर्धारित दिनों में आकर भस्म आरती के दर्शन कर सकते हैं। साथ ही अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। इन तीन महीनों के लिए भक्त आवेदन कर सकते हैं।

जिन श्रद्धालुओं ने भस्म आरती दर्शन के लिए अपना आवेदन भेज रखा है, उन दर्शनार्थियों को मंदिर समिति उनके मोबाइल नंबर पर बुकिंग कंफर्म होने की जानकारी देगी। जानकारी प्राप्त होने संबंधित दर्शनार्थी को 24 घंटे के अंदर प्रतिव्यक्ति 200 रुपये शुल्क जमा कराकर पास डाउनलोड करना होंगे। 24 घंटे के अंदर पास नहीं लेने पर श्रद्धालु का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। प्रतीक्षा सूची की प्राथमिकता के आधार पर अगले श्रद्धालु की बुकिंग कर दी जाएगी। Hb

श्रद्धालु अपनी भस्म आरती की बुकिंग के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर की वेबसाइट www.shrimahakaleshwar.com पर जाकर भस्म आरती के एडवांस बुकिंग के आप्शन पर क्लिक कर अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह के लिए अपनी भस्म आरती दर्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। बुकिंग कंफर्म होने पर मंदिर समिति द्वारा भेजे गए मैसेज की लिंक पर क्लिक कर 200 रुपये आनलाइन जमा कराने होंगे। इसके बाद दर्शन पास मोबाइल पर ही डाउनलोड हो जाएगा।

भस्म आरती दर्शन व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए नया साॅफ्टवेयर तैयार किया गया है। नई तकनीक में जिस मोबाइल नंबर से एक बार भस्म आरती की बुकिंग हो चुकी है, उस नंबर से तीन माह तक दोबारा बुकिंग नहीं होगी। साथ ही जिस दर्शनार्थी ने एक बार भस्म आरती के दर्शन कर लिए हैं, वह व्यक्ति तीन माह तक दोबारा भस्म आरती के दर्शन नहीं कर सकेगा। साॅफ्टवेयर संबंधित व्यक्ति का आधार कार्ड तीन माह पूरे होने के पहले स्वीकार नहीं करेगा। यह व्यवस्था महत्वपूर्ण है क्योंकि श्रावण मास में कुछ रसूखदार लोग प्रत्येक सोमवार की भस्म आरती बुकिंग करा लेते थे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button