छत्तीसगढ़
दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में हुई चांदी के मुकुट और कई सुन्दर आभूषणों की चोरी,वारदात सीसीटीवी में कैद…
छत्तीसगढ़ :- गुंडरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम कमरौद में स्तिथ जिले के प्रसिद्ध दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में बीती रात 9:30 बजे अज्ञात चोरों ने हनुमानजी के मुकुट की चोरी कर दी। पहली बार हुई मंदिर में इस प्रकार की चोरी से सभी सकते में रह गए। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई क़ैद हो गयी।
मंदिर के गर्भगृह में हनुमानजी स्थापित हैं जहां चोर ने खिड़की तोड़कर प्रवेश किया और चाँदी के मुकुट के साथ अन्य आभूषणों और पास में रखे नगदी को भी पार कर गया। सॉल ओढ़कर चोर ने घटना को अंजाम दिया है जिससे उसकी पहचान न हो सके। मंदिर समिति ने चोरी की रिपोर्ट गुंडरदेही थाने में कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और डॉग स्कवायड की मदद से चोर की खोजबीन शुरू कर दी गयी है।