छत्तीसगढ़
जय भारतमाता महिला समूह ने साफ सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
आरंग। बुधवार को ग्राम भिलाई के भारत माता महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने स्वप्रेरित होकर ग्राम के चौंक चौराहों ,गलियों व नालियों की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। किसान नेता पारस नाथ साहू ने बताया इन महिलाओं के द्वारा अकस्मात ग्राम की गलियों की विशेष परिधान पहनकर साफ-सफाई की ग्राम में चर्चा का विषय बना हुआ है।
इन महिलाओं का कहना है ग्राम को स्वच्छ रखना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।सभी के सहयोग से ही ग्राम को स्वच्छ रखा जा सकता है। इसलिए साफ सफाई के माध्यम से जनमानस को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसकी सर्वत्र चर्चा व सराहना हो रही है।