छत्तीसगढ़ की 10 सीटों पर बीजेपी की जीत, बघेल सहित 2 पूर्व मंत्री की करारी हार, ज्योत्सना भाभी ही बचा पाई कांग्रेस की लाज
रायपुर। छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में हारजीत की तस्वीर साफ हो गई है। प्रदेश की 10 सीटों पर बीजेपी जीत की ओर बढ़ रही है। राजनांदगांव से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल चुनाव हार गए हैं। कांग्रेस के दो पूर्व मंत्री कवासी लखमा और शिव डहरिया को क्रमश: बस्तर और जांजगीर से हार का सामना करना पड़ा। केवल कोरबा सामान्य सीट से ज्योत्सना महंत अपनी सीट बचाने में कामयाब हुई।
प्रदेश में सबसे बंपर जीत रायपुर लोकसभा के उम्मीदवार व वर्तमान शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की रही। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को पांच लाख से ज्यादा मतों से हरा दिया। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली सबसे बड़ी जीत है।
दुर्ग में बीजेपी प्रत्याशी व मौजूदा विजय बघेल ने कांग्रेस के राजेंद्र साहू को हरा दिया है। राजनांदगांव में मौजूदा बीजेपी संतोष पांडेय, पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल को बड़े अंतर से हराया।