स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह मे महिला संगठन तथा मनरेगा कर्मी द्वारा की जा रही लीपा पोती, जांच का विषय
आरंग । स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह अंतर्गत 5 जून से 12 जून तक महात्मा गांधी नरेगा और स्वक्छ भारत के अंतर्गत गाँव मे साफ सफाई का कार्य किया जाता है, पर यह योजना कागजी और फोटो बाजी के आलावा कुछ और नजर नहीं आता
मिली जानकारी अनुसार समीपस्थ ग्राम करमा मे गाँव मे पदस्थ महिला समूह और मनरेगा कर्मी द्वारा सरपंच तथा रोजगार सहायक के दिशा निर्देश से महिला मेट द्वारा अवैध व फर्जी रूप से पहले से स्वक्छ स्थान को मनरेगा कर्मी द्वारा सफाई करना दिखाया जा रहा है और पोस्टर फ़ोटो बनाकर काम टालते हुए फोटो मात्र खींचकर अपना जिम्मेदारी के कार्य पर लीपापोती किया जा रहा है जो निश्चित ही संज्ञान योग्य और जांच का विषय है, जहाँ आज देश प्रदेश मे स्वक्छता हेतु देश के प्रधान मंत्री जी प्रयास कर रहे है, मिडिया जागरूकता फैला रहे है।
लोगो को प्रोत्साहन कर रहे है, वही ये महिलाये उनके इस मेहनत पर पानी फेरते नजर आ रहे है। इससे स्पष्ट है कि अयोग्य और गैर जिम्मेदार व्यक्ति को मात्र महिला होने पर ऐसी जिम्मेदारी नहीं सौपनी चाहिए जिससे आवश्यक कार्य मे लीपा पोती हो। स्थानीय सरपंच तथा रोजगार सहायक सचिव तथा जनप्रतिनिधि को इस विषय मे अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए वहाँ पर उपस्थित होकर कार्य योजना का संचालन करना चाहिए।