पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा, गृहमंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए…..
धमतरी । बलौदाबाजार में हुए घटना को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है,और सरकार को घेरने की कोशिश में लगी है,वहीं इस घटना को लेकर पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान आया है,दरअसल छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और महासमुंद लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी रहे ताम्रध्वज साहू धमतरी दौरे पर थे,इस दौरान उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में लोकसभा चुनाव के बाद कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों का धन्यवाद ज्ञापित किया, वहीं मिडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बलौदा बाजार में हुए घटना को लेकर कहा कि सरकार व प्रशासन की लापरवाही के वजह से यह घटना हुई है,इतनी बड़ी घटना छत्तीसगढ़ में पहली बार हुई है आज तक ऐसी घटना नहीं हुई थी,जिसमें कोई प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट कार्यालय और एसपी कार्यालय को जला दे।
उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंस क्या कर रहा था,उन्हें ध्यान में रखना था कि प्रदर्शनकारी 500 की संख्या में आएंगे या हजार की संख्या में उन्हें पूरी तैयारी के साथ सुरक्षा देना था,यह तमाम चीज प्रश्न चिन्ह लगता है सरकार के ऊपर,ताम्रध्वज साहू ने कहा कि नैतिकता के आधार पर गृह मंत्री विजय शर्मा को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि बलौदा बाजार में जो घटना हुई है,यह छत्तीसगढ़ के इतिहास में कभी नहीं हुआ है,जब सतनामी समाज द्वारा आवेदन देकर जांच का अल्टीमेटम दिया गया था और घटना की जानकारी भी दी गई थी तो जांच पहले किया जाता और कमेटी बनाकर आवेदकों को बिठाते तो यह घटना नहीं होता।
ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सरकार और प्रशासन की ही लापरवाही है,जिसकी वजह से इतनी बड़ी घटना हुई. .. छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद लगातार क्राइम बढ़ रहा है हत्या, चोरी, लूट, डकैती, में वृद्धि हो रही है।