आरंग डिफेंस अकादमी द्वारा पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए किया निःशुल्क शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन
आरंग। आरंग युवा एवं खेल संगठन और राजा मोरध्वज कोचिंग संस्थान द्वारा संचालित आरंग डिफेंस अकादमी द्वारा मैट्स यूनिवर्सिटी गुल्लू में बुधवार को छत्तीसगढ़ में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन रखा गया था,जहां लगभग सौ से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिसमें सभी अभ्यर्थियों ने अपना श्रेष्ठ प्रर्दशन किया। पुरूष वर्ग से प्रथम स्थान लक्ष्मीनारायण निषाद (चकवे), द्वितीय स्थान डिगेश्वर यादव( कुकराडीह),तृतीय स्थान दीपक कुर्रे (समोदा) एवं महिला वर्ग से प्रथम स्थान प्रीती सबर (रैताल), द्वितीय स्थान लक्ष्मी पटेल (मुरकी), तृतीय स्थान जया यादव (बनचरौदा) ने प्राप्त किया। साथ ही सभी विजेताओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया।
इस अवसर पर आरंग युवा शक्ति प्रमुख विनोद साहू, सदस्य मनोज तंबोली, गुलशन साहू, मैट्स यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट प्रिंसिपल डॉ गुलशन सोनी, असिस्टेंट प्रोफेसर उमेश साहू,आरंग युवा एवं खेल संगठन संरक्षक योगेंद्र चंद्राकर, अध्यक्ष अमन साहू, उपाध्यक्ष लोकेश साहू, आरंग डिफेंस अकादमी से कोच चोखे लाल देवांगन, योगेश जलक्षत्री, शुभम डहरिया, अजय टोंडरे एवं अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे।