छत्तीसगढ़
बलौदाबाजार हिंसा के जांच के लिए भाजपा ने की 5 सदस्यीय समिति का गठन, 1 सप्ताह के अंदर मांगी रिपोर्ट

रायपुर।बलौदाबाजार जिले के गिरौदपुरी धाम में सतनामी समाज के धार्मिक स्थल को पहुंचाई गई क्षति को लेकर राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व कलेक्टर केएल चौहान और एसएसपी सदानंद कुमार निलंबित कर दिया। अब भारतीय जनता पार्टी ने 5 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। यह टीम 7 दिनों में घटनास्थल का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
आपको बता दें इस टीम में मंत्री दयालदास बघेल संयोजक, सदस्य के तौर पर मंत्री टंकराम वर्मा, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, नवीन मार्कण्डेय और रंजना साहू शामिल हैं।