
रायपुर । 6 अक्टूबर को ग्राम तोरला में, शासकीय आईटीआई का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू के द्वारा किया गया l इस अवसर पर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था माना कैंप के प्राचार्य, T R देवांगन प्रशिक्षण ,अधिकारी राजेश साहू व संजय साहू ,तोरला के सरपंच, व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l वर्तमान में यहां कोपा ट्रेड का संचालन किया जाएगा, जिसमें 23 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश भी ले लिया है l इसका संचालन आईटीआई माना कैंप के प्राचार्य के देखरेख में किया जाएगा l वर्तमान में प्रशिक्षण के लिए आईटीआई माना कैंप के प्रशिक्षण अधिकारी श्री संजय साहू को यहां पदस्थ किया गया है l यह आईटीआई इस अंचल के छात्र-छात्राओं के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है l