खरोरा। रायपुर ज़िला के तिल्दा विकासखंड अंतर्गत ग्राम रायखेड़ा में स्थापित अड़ानी पावर लिमिटेड के पावर ग्रेड 1370 मेगावाट प्लांट के विस्तार हेतु प्रस्तावित 1600 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट की पर्यावरण स्वीकृति हेतु जनसुनवाई शनिवार को संपन्न हुईं। रायपुर कलेक्टर के आदेश से छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल व्दारा आयोजित पर्यावरण स्वीकृति हेतु जनसुनवाई 22 जून को समीपस्थ ग्राम ताराशिव के खेल मैदान में संपन्न हुईं। इस दौरान अतिरिक्त कलेक्टर रायपुर देवेन्द्र पटेल, एसडीएम प्रकाश टंडन एवं पर्यावरण संरक्षण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी प्रकाश रबड़े सहित बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थिति थे। इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात की गईं थीं। लगभग 1.30 घंटे तक चली जनसुनवाई में रायखेड़ा, भाटपारा, मोहरेंगा, मुरा, धनशूली, खपरी, मढ़ी, चिचोली, गैतरा, भरूवाडीह, ताराशिव, बहेसर, छतौद, खमरिया आदि कई गाँवों के सैकड़ों लोग उपस्थित थे। जनसुनवाई के दौरान अधिकांश लोगों व्दारा स्थानीय लोगों को नौकरी, किसानों की ज़मीनों का उचित मुआवज़ा, पर्यावरण प्रदूषण रोकने ज़रूरी उपाय सहित क्षेत्र के विकास, शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर ध्यान देने की माँग की गईं।
अड़ानी पावर लिमिटेड के 1370 मेगावाट प्लांट का विस्तार अब लगेगा 1600 मेगावाट का नया थर्मल पावर प्लांट
ग़ौरतलब है कि रायपुर ज़िला के तिल्दा विकासखंड अंतर्गत रायखेड़ा में अदाणी पॉवर लिमिटेड का पुर्व से सुपर क्रिटिकल तकनीक की दो इकाई कुल 1370 मेगावाट क्षमता के प्लांट संचालित है अब अड़ानी ग्रुप व्दारा इस प्लांट का विस्तार करते हुवे यहॉ 800 की दो इकाई 1600 मेगावाट का थर्मल प्लांट और लगाया जा रहा हैं। वहीं अदाणी पॉवर लिमिटेड पर्यावरण विभाग के प्रमुख आर.एन. शुक्ला व्दारा परियोजना के संबंध में जानकारी दी गईं। उन्होंने बताया कि उक्त प्लांट व्दारा सामाजिक सराकारों के तहत आसपास के कुल 37000 से अधिक जनसंख्या वाले 14 से अधिक ग्रामों में अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका उन्नयन और ढांचागत विकास के कई कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। अंत में अड़ानी पावर लिमिटेड के स्टेशन प्रमुख श्रीकांत वैद्य ने जनसुनवाई में भाग लेने वाले लोगों का आभार जताया।
जनसुनवाई में इन प्रमुख लोगों ने रखा अपना पक्ष
अड़ानी पावर लिमिटेड के प्रस्तावित नये प्लांट के पर्यावरण स्वीकृत हेतु आयोजित जनसुनवाई में तिल्दा जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष देवव्रत नायक, ज़िला पंचायत रायपुर के सभापति राजू शर्मा, भाजपा नशा मुक्ति अभियान के प्रदेश संयोजक वेदराम मनहरे, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल अग्रवाल, तिल्दा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष टिकेश्वर मनहरें, भाजपा खरोरा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर, सरपंच संघ अध्यक्ष मिथलेश साहू, केसला सरपंच विनोद देवांगन, तिल्दा ब्लॉक कुर्मी समाज अध्यक्ष ठाकुर राम वर्मा, रायखेड़ा सरपंच सुकवती कुर्रे, दिलीप वर्मा, राष्ट्रीय मजदूर काँग्रेस के ज़िलाध्यक्ष कमल बाँधे, मज़दूर कांग्रेस प्रदेश सचिव सोमकांत निर्मलकर, गैतरा पूर्व सरपंच रूपेन्द्र कटारिया, चिचोली पूर्व सरपंच राजकुमार ठाकुर, ताराशिव सरपंच मनीष कुमार वर्मा, जनपद सदस्य चंद्रकांत साहू, दिपक तिवारी, ताम्रध्वज वर्मा आदी उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने उक्त जनसुनवाई के दौरान अपना पक्ष रखा। इन्होंने अड़ानी पावर लिमिटेड के विस्तार से क्षेत्र का विकास एवं युवाओं को रोज़गार के अवसर मिलने की बात कहते हुवे प्रस्तावित नये प्लांट का समर्थन किया। वही जनसुनवाई के दौरान सभा स्थल में कांग्रेस एवं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के कई नेता मौजूद थे जिसमें रायपुर पश्चिम के पुर्व विधायक विकास उपाध्याय, पुर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष उधोराम वर्मा, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के मुखिया अमित बघेल कई लोग उपस्थित थे इनके व्दारा कंपनी प्रबंधन मर मनमानी करने, बाहरी लोगों को नौकरी देने, कंपनी के चलते क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ने जैसे कई आरोप लगाये।